HomeधनबादDhanbad में आवारा पशुओं का आतंक : वृद्ध महिला की पटककर ले...

Dhanbad में आवारा पशुओं का आतंक : वृद्ध महिला की पटककर ले ली जान : गुस्साए लोगों ने नगर निगम घेराव की दी चेतावनी

Dhanbad में आवारा पशुओं का आतंक अब काफ़ी घातक हो गया है। लिहाज़ा अगर आप घर से कहीं बाहर जाने की सोच रहें है तो सावधान और सचेत होकर बाहर निकलिये। बता दें कि धनबाद में आए दिन आवारा पशुओं के आतंक से आम जनमानस परेशान है।

Dhanbad में आवारा पशु का आतंक : वृद्ध महिला को पटककर मार डाला

Dhanbad में आपको आए दिन आवारा पशु इधर-उधर घूमते नजर आ जाएंगे जो कभी भी किसी पर काल बन कर हमला कर सकते है। इसी क्रम में आवारा पशुओं का शिकार हुई एक वृद्ध महिला जगनी महताइन को पटक पटक कर मार डाला था। घटना सोमवार की है जहाँ हीरापुर तेलीपाड़ा में साढ़ ने एक वृद्ध महिला को अपना शिकार बनाकर उसे मार डाला।

Dhanbad में घूमते आवारा पशु
Dhanbad में घूमते आवारा पशु

आवारा पशुओं को लेकर लोगो में भय का माहौल

इस घटना के बाद लोगो में जहां भय का माहौल बना हुआ है वही दूसरी तरफ इसको लेकर लोगोंमें आवारा पशुओं पर लगाम नहीं लगाने वाले धनबाद नगर निगम के विरुद्ध आक्रोश भी है।

दर्जनों लोगों ने धनबाद नगर निगम पहुँच जताया विरोध : पुत्र ने मुआवजा की भी मांग

जानकारी दे दें कि आवारा पशु के कारण हुई मौत के मामले में मंगलवार को तेलीपाड़ा के दर्जनों लोग मृतका के पुत्र के साथ धनबाद नगर निगम पहुंच विरोध जताया। साथ ही आवारा पशुओं से निजात दिलाने की मांग की साथ ही दो दिनों में अगर हल नहीं निकला तो नगर निगम का घेराव करने की चेतावनी भी दी। वही इस घटना से आहत मृतका के पुत्र ने मुआवजा की भी मांग की है।

आवारा पशुओं को पकड़ने की प्रक्रिया को फिर से किया जाएगा लागू

Dhanbad सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार
Dhanbad सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार

वहीं पूरे मामले पर सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार ने बताया कि तेलीपाड़ा से लोग आए हुए थे आश्वासन दिया गया है आवारा पशुओं को लेकर धड़पकड़ की प्रक्रिया पहले भी की जा चुकी है।  एक बार पुनः इसे लागू किया जाएगा ताकि आम लोगों को किसी प्रकार की समस्या ना हो।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular