जमशेदपुर : सरायकेला खरसावां जिले के आरआईटी थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल संख्या जेएच05 सीए 3869 चोरी मामले का खुलासा किया है। बाइक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि गिरफ्त में आए युवकों का नाम राजू लोहार और सोनू लोहार है। आदित्यपुर दिंदली बस्ती के रहने वाले दोनों युवकों ने इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। बता दें कि बीते 20 मई को मोटरसाइकिल संख्या जेएच 05 सीए का 3869 के चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। कांड के जांच के क्रम में दोनों युवकों की संलिप्तता सामने आई। दोनों की निशानदेही पर चोरी का बाइक भी बरामद कर लिया गया है। दोनों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
चोरी की बाइक बरामद, दो युवक गिरफ्तार

