जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से बिष्टुपुर स्थित चैम्बर भवन में वोकल फ़ॉर लोकल के तहत दो दिवसीय दीप मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विधुत बरन महतो उपस्थित थे. उन्होंने चैम्बर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर मेला की शुरुआत की.इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वोकल फ़ॉर लोकल की तहत समाज के गरीब कुम्हार समाज को बढ़ाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि रघुबर सरकार में कुम्हार समाज के आर्थिक स्थिति ठीक करने के लिए माटी बोर्ड का गठन कराया गया था.जिसके तहत उन्हें इलेक्ट्रॉनिक चाक, पगमिल मिलता है.इस योजना के तहत समाज के कई लोग लाभ उठाए. कुम्हार समाज के लोग मिट्टी के बर्तन बनाने के उपकरण खरीदने के लिए 90 प्रतिशत सब्सिडी देती है.उन्हें दो हजार रुपये में बर्तन बनाने के उपकरण मिल जाते है. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आम लोगों को दीवाली की पूजा में कुम्हार के बनाए दीये खरीदने की अपील की.ताकि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक हो सके.उन्होंने कहा कि स्वदेशी उत्पादों को बढ़ाने की जरूरत है. कार्यक्रम में चैम्बर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि चैम्बर के माध्यम से गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर कारीगरों को आगे बढ़ाने का काम किया जायेगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नारा वोकल फ़ॉर लोकल की तर्ज पर हैंडीक्राफ्ट से जुड़े कारीगरों को स्वावलंबी बनाने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि चैबर के माध्यम से ऐसे लोगों के लिए निशुल्क रूप से स्टॉल लगाने दिया गया है. उन्होंने आमलोगों से भी दिवाली के दीये, लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा,मिट्टी कका खिलौने, बर्तन खरीदने की अपील की.ताकि आर्थिक रूप से कमजोर कारीगरों को लाभ मिल सके. मेला में कुल चौदह स्टॉल लगाए गए है. जिसमें 6 स्टॉल उद्योग विभाग की ओर से लगाया गया है. इसके अलावे जूट के बने बास्केट, टेराकोटा का ज्वेलरी, दीया, ब्रास के बने डोकरा मिल रहे है.इसके अलावे लड्डू गोपाल का ड्रेस, स्वास्तिक, माला, मुकुट, तोरण आदि के स्टॉल लगाए है. कार्यक्रम में चैम्बर के महासचिव मानव केडिया, मुकेश मित्तल, भरत मकानी, सुरेश सोंथालिया, महेश सोंथालिया, बीएन शर्मा आदि उपस्थित थे।

