Table of Contents
Dhanbad में भीषण गर्मी से परेशान आमजन को चोरो ने भी नाक में दम कर दिया है। चोरों द्वारा चोरी की घटना को शहर के विभिन्न इलाकों में अंजाम दिया जा रहा है। ताज़ा मामला झारखंड मैदान स्थित नेताजी चाय दुकान की है।
Dhanbad में दुकान का ताला तोड़ चोरों ने पैसे के गल्ले पर किया हाथ साफ
Dhanbad में बीती रात चोरों ने चाय की दुकान का ताला तोड़कर हाथ साफ कर लिया। खबर के अनुसार चोरों ने चाय दूकान में रखें पैसे के गल्ले से हजारों रुपए की संपत्ति लेकर फरार हो गए। वहीं इस बात की जानकारी दुकानदार को तब हुई जब सुबह दुकान मालिक दुकान खोलने पहुंचा। दुकानदार ने पाया कि उसके दुकान से चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
स्थानीय पुलिस को दी गई सूचना
इधर चोरी की घटना का अंदेशा होने पर दुकानदार ने इसकी सूचना धनबाद के स्थानीय पुलिस को दी। तत्काल धनबाद थाने की पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल की और अग्रतर कार्रवाई में जुट गई।
दुकानदार ने बताया कि गल्ले से करीब 17 हजार रूपये नगद की चोरी हुई
चोरी की घटना पर जानकारी देते हुए दुकानदार ने बताया कि गल्ले में करीब 17 हजार रूपये नगद रखे थे उसी की चोरी हुई है। दुकानदार ने बताया कि चाय और मिठाई समोसा दुकान में बेचते हैं रात में गल्ला में ही पैसा रखकर छोड़ दिए थे।
कार्रवाई के बदले दुकानदार पर ही बरसे पुलिस
इस बाबत स्थानियों द्वारा चोरी की घटना पर पुलिस के खिलाफ आक्रोश जताया है लोगों ने कहा कि आए दिन शहर में चोरी की घटनाएं घट रही है ढंग से अगर पेट्रोलिंग हो तो घटना पर अंकुश लगाई जा सकती है लेकिन धनबाद थाने से आई पुलिस चोरो पर आगे की कार्रवाई के बजाय उल्टा दुकानदार को ही भला बुरा कहने लगे।
चोरी की घटना में किसी जानकार व्यक्ति की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता
गौरतलब है कि चाय दूकान में जिस प्रकार से गल्ले में रखें पैसे पर हाथ साफ करते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया गया इससे किसी जानकार व्यक्ति की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता है। हालांकि पूरे मामले से जांच पड़ताल के बाद ही पर्दा उठ पाएगा।