Dhanbad में शहर में सड़क पर विचरण कर रहे हैं आवारा पशुओं के आतंक से आम लोगों को मुक्ति दिलाने को लेकर निगम ने कवायद शुरू कर दी है इसी क्रम में बुधवार की रात्रि 12:00 के आसपास हीरापुर से 3 सांड को पकड़कर कतरास गौशाला के हवाले किया गया।
Dhanbad नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए बाहुबली के नाम से मशहूर सांड को भी पकड़ा है जिसके आतंक से हीरापुर में लोग परेशान थे। बता दें कि हीरापुर के झरना पाड़ा में बाहुबली को पकड़ने में काफी मशक्कत झेलनी पड़ी।
वहीं कार्रवाई में निगम के इंस्पेक्टर अनिल कुमार सहित कतरास गौशाला की टीम मौजूद थी। टीम ने काफी मशक्कत के बाद सभी सांड को पकड़ा गया मामले की जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि नगर आयुक्त के निर्देश पर शहर में घूम रहे आवारा पशुओं की धरपकड़ की जा रही है सभी को गौशाला के सुपुर्द किया जाएगा।
इस बाबत उन्होंने बताया कि आवारा पशुओं को पकड़ने में काफी मशक्कत हो रही है आम लोगों को परेशानी ना हो इसीलिए रात्रि के समय को चुना गया है हालांकि स्थानीयो की मदद नहीं मिल पा रही है वह लोग सांड को भगा दे रहे हैं।
गौरतलब है की शहर में विचरण कर रहे आवारा और पागल सांड के चक्कर में आम लोगों को खासा परेशानियां झेलनी पड़ती है विगत दिनों आवारा पशुओं के कारण एक महिला की मौत हो गई थी और कई लोग चोटिल हो गए थे, जिसके बाद नगर आयुक्त ने आपात बैठक कर सभी विचरण कर रहे आवारा पशुओं को पकड़ कर गौशाला में रखने के निर्देश दिए हैं।
इस दौरान गोपालको सहित वैसे मालिक जिनके पशु सड़क पर विचरण कर रहे हैं और उनके द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है उनके खिलाफ भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।