जमशेदपुर।टेल्को स्थित, शिक्षा निकेतन स्कूल के तत्वावधान में ऑनलाइन ‘ESPERANZA-2021′( एस्पेरंजा-2021) इंटर-स्कूल प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ दिनांक 25 अक्टूबर से किया गया।विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती सुमिता डे,उप-प्राचार्या रजनी पाण्डे ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।विद्यालय की प्राचार्या ने ऑनलाइन आगत अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। यह प्रतियोगिता कक्षा छठी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए रखी गयी।आयोजित इस प्रतियोगिता में शहर के तेरह स्कूलों की टीम,करीब एक सौ अड़सठ(168) बच्चों ने हिस्सा लिया।इस प्रतियोगिता के तहत प्रतिभागियों को मोबाइल फोन पर घरों में एक्ट करते हुए वीडियों को रिकॉर्ड कर भेजना था।इस दौरान संगीत,नृत्य,रंगोली डॉक्यूमेंट्री मेकिंग, क्ले ऑन कैनवस ,योगा पोस्टर ,बीट बॉक्सिंग ,पेपर डिजाइनिंग, पेंटिंग,रैंप वॉक जैसी अनेक प्रतियोगिता हुई।प्रतियोगिता के अंत में टेल्को स्थित लिटिल फ्लावर स्कूल को विजेता तथा विद्या भारती चिन्मया विद्यालय को उपविजेता घोषित किया गया।विजेताओं को विद्यालय की ओर से ई-सर्टिफेकेट्स, स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक एवं मेडल, प्रदान करने की घोषणा की गई।कार्यक्रम का समापन विद्यालय की उप प्राचार्या श्रीमती रजनी पाण्डे के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।