2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजे NDA के पक्ष में आया इसी के साथ एक बार फिर नरेंद्र मोदी सरकार बनाने जा रही है। बता दें कि PM मोदी ने बुधवार को अपना इस्तीफा दे दिया है। राष्ट्रपति भवन में उन्होंने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को अपना इस्तीफा दिया। साथ ही मंत्रिमंडल भंग करने की सिफारिश की।
जानकारी दे दें कि मौजूदा 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को समाप्त हो रहा है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल में कैबिनेट की बुधवार को आखिरी बैठक हुई। भाजपा ने 543 सदस्यीय लोकसभा में अपने दम पर 240 सीटें जीती हैं जबकि NDA को स्पष्ट बहुमत मिला है। वहीं मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने 99 सीटें हासिल कीं।
इधर अगली सरकार के गठन तक वह मौजूदा सरकार का कार्यभार देखते रहेंगे। जब तक नई सरकार का गठन नहीं हो जाता, तब तक वह कार्यवाहक प्रधानमंत्री रहेंगे। बता दें कि नई सरकार को लेकर एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच रस्साकशी जारी है। आज शाम को एनडीए और इंडिया गठबंधन की बैठकें हैं।