HomeDhanbadRailwayपरीक्षा स्पेशल ट्रेन : परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रेलवे ने पटना,...

परीक्षा स्पेशल ट्रेन : परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रेलवे ने पटना, रांची, टाटा, रक्सौल, कटिहार, गया व अन्य स्टेशनों से चलाए कई ट्रेन

रांची, टाटा, रक्सौल, कटिहार एवं गया से पटना के लिए तथा मुजफ्फरपुर से छपरा के लिए परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन

आगामी होने वाले ITICAT-2024/DECE (LE)-2024 परीक्षा के लिए रेलवे ने कई जोड़ी ट्रेनों की सौगात दी है जो बिहार के कई स्टेशनों से खुलकर / होकर झारखण्ड के कई स्टेशनों में रुकेगी। बता दें कि परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रांची, टाटा, रक्सौल, कटिहार एवं गया से पटना के लिए तथा मुजफ्फरपुर से छपरा के लिए परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा।

रेवले द्वारा परिचालन की जाने वाली ट्रेनों में

1. गाड़ी सं. 08639/08640 रांची-पटना-रांची परीक्षा स्पेशल (बोकारो-गोमो-गया के रास्ते) – गाड़ी सं. 08639 रांची-पटना परीक्षा स्पेशल दिनांक 08.06.2024 को रांची से 14.10 बजे खुलकर उसी दिन 23.00 बजे पटना जं. पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 08640 पटना-रांची परीक्षा स्पेशल दिनांक 09.06.2024 को पटना से 21.00 बजे खुलकर अगले दिन 05.30 बजे रांची पहुंचेगी । इस स्पेशल में प्रथम सह द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, शयनयान श्रेणी के 04 तथा साधारण श्रेणी के 05 कोच होंगे ।

2. गाड़ी सं. 08109/08110 टाटा-पटना-टाटा परीक्षा स्पेशल (पुरूलिया-गोमो-गया के रास्ते) – गाड़ी सं. 08109 टाटा-पटना परीक्षा स्पेशल दिनांक 08.06.2024 को टाटा से 16.15 बजे खुलकर अगले दिन 03.00 बजे पटना जं. पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 08110 पटना-टाटा परीक्षा स्पेशल दिनांक 09.06.2024 को पटना से 21.15 बजे खुलकर अगले दिन 07.15 बजे टाटा  पहुंचेगी । इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 12 तथा साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे ।

3. गाड़ी सं. 05585/05586 रक्सौल-पटना-रक्सौल अनारक्षित परीक्षा स्पेशल (सीतामढ़ी-दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-पाटलिपुत्र के रास्ते) – गाड़ी सं. 05585 रक्सौल-पटना अनारक्षित परीक्षा स्पेशल दिनांक 08.06.2024 को रक्सौल से 13.15 बजे खुलकर उसी दिन 22.30 बजे पटना जं. पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 05586 पटना-रक्सौल अनारक्षित परीक्षा स्पेशल दिनांक 09.06.2024 को पटना जं. से 19.10 बजे खुलकर अगले दिन 05.00 बजे रक्सौल पहुंचेगी ।

4. गाड़ी सं. 03288/03287 पटना-कटिहार-पटना अनारक्षित परीक्षा स्पेशल (बख्तियारपुर-मोकामा-न्यूबरौनी-मानसी के रास्ते) – गाड़ी सं. 03288 पटना-कटिहार अनारक्षित परीक्षा स्पेशल दिनांक 08.06.2024 को पटना जं. से 13.00 बजे खुलकर उसी दिन 21.00 बजे कटिहार पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 03287 कटिहार-पटना अनारक्षित परीक्षा स्पेशल दिनांक 08.06.2024 को कटिहार से 22.00 बजे खुलकर अगले दिन 05.00 बजे पटना जं. पहुंचेगी ।

5. गाड़ी सं. 05297/05298 मुजफ्फरपुर-छपरा-मुजफ्फरपुर अनारक्षित परीक्षा स्पेशल (हाजीपुर-सोनपुर के रास्ते) – गाड़ी सं. 05297 मुजफ्फरपुर-छपरा अनारक्षित परीक्षा स्पेशल दिनांक 08.06.2024 को मुजफ्फरपुर से 15.00 बजे खुलकर उसी दिन 18.30 बजे छपरा  पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 05298 छपरा-मुजफ्फरपुर अनारक्षित परीक्षा स्पेशल दिनांक 08.06.2024 को छपरा से 20.00 बजे खुलकर उसी दिन 22.45 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी ।

6. गाड़ी सं. 03667 गया-पटना वन-वे अनारक्षित परीक्षा स्पेशल – यह स्पेशल दिनांक  08.06.2024 को गया से 20.00 बजे खुलकर उसी दिन 23.00 बजे पटना जं. पहुंचेगी ।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular