मिरर मीडिया : देश के स्वतंत्रता के 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आज सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उच्च विद्यालय, अभय सुंदरी, प्राण जीवन अकादमी सहित जिले के विभिन्न विद्यालयों में रन फ़ॉर पीस का आयोजन किया गया।
जिले के विद्यालयों में विद्यार्थियों के बीच सरदार बल्लभ भाई पटेल की जीवनी एवं स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान के संबंध में भाषण, निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।