रांची के MP-MLA कोर्ट में राहुल गाँधी की पेशी पर संशय : अमित साह पर आपत्तिजनक टिप्पणी का है मामला

KK Sagar
1 Min Read

झारखंड में कांग्रेस नेता राहुल गाँधी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल राहुल गाँधी को आज रांची के MP-MLA कोर्ट में हाजिर होना है। मामला अमित साह पर किये गए आपत्तिजनक टिप्पणी से जुड़ा है। BJP नेता नविन झा ने शिकायत दर्ज कराया था।

बता दें कि पहले विशेष न्यायाधीश सार्थक शर्मा की कोर्ट में सुनवाई हुई थी जिसके बाद उन्हें 11 जून को समन भेजकर हाजिर होने का निर्देश दिया था। वहीं MP-MLA कोर्ट द्वारा जारी समन के ख़िलाफ झारखंड हाई कोर्ट में चुनौती दी गई थी जिसे कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया था। इसके बाद MP-MLA कोर्ट ने राहुल गाँधी को फिर से समन जारी किया था। जिसमें उन्हें सशरीर उपस्थित होने के आदेश दिये थे।

वहीं आज राहुल गाँधी कोर्ट में पेश होंगे या नहीं इसपर संशय की स्थिति बनी हुई है। लिहाजा राहुल गाँधी सुनवाई में सशरीर पेश होते हैं या अपने वकील के माध्यम से सूचित करते हैं।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....