मिरर मीडिया : लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उछाल जारी है। सोमवार को जारी नए रेट के मुताबिक पेट्रोल 35 पैसे और डीजल 35 पैसे महंगा हो गया। अक्टूबर महीने में 25 दिन से ज्यादा पेट्रोल डीजल के दाम बढ़े हैं। हर रोज 30 और 35 पैसे करके बीते महीने पेट्रोल 7.45 रुपए महंगा हो गया, जबकि डीजल 7.90 रुपए बढ़ गया।
आपको बता दें कि 1 अक्टूबर को दिल्ली में पेट्रोल 101.89 रुपए प्रति लीटर था जबकि डीजल के भाव 90.17 रुपए प्रति लीटर चल रहे थे। वहीं आज दिल्ली पेट्रोल 109.69 रुपये और डीजल 98.42 रुपये प्रति लीटर। गौरतलब है कि इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमतों की वजह से हर रोज देश में फ्यूल प्राइज बढ़ रहे हैं। मार्केट एक्सपर्ट का अनुमान है कि अभी क्रूड ऑयल और महंगा हो सकता है।