डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: जीतने के बाद भी ढुल्लू महतो के खिलाफ़ प्रदर्शन जारी: धनबाद के मैथन मोड़ में आयोजित धनबाद से नवनिर्वाचित सांसद ढुलू महतो का स्वागत समारोह उस समय रणक्षेत्र में तब्दील हो गया जब कुछ स्थानीय युवकों ने उन्हें काले कपड़े दिखाए। जिसके बाद सांसद के साथ आए उनके निजी सुरक्षाकर्मियों ने काले कपड़े दिखाने वाले युवकों की पिटाई कर खदेड़ दिया।इस दौरान वहां भगदड़ मच गया।
समारोह को बीच में ही स्थगित कर वापस लौटे सांसद
वहीं, कुछ देर बाद काला कपड़ा दिखानेवाले युवक अपने कुछ समर्थकों के साथ वापस लौटे और दोबारा हंगामा शुरू कर दिया। इसे देखते हुए सांसद और निरसा की विधायक अपर्णा सेनगुप्ता समारोह को बीच में ही रोककर चिरकुंडा की सभा के लिए निकल गए। इधर मौके पर मौजूद मैथन ओपी प्रभारी पंकज कुमार ने स्थिति को नियंत्रित किया। सांसद समर्थक की एक गाड़ी क्षतिग्रस्त होने की बात सामने आ रही है।
विरोध करने की सामने आई यह वजह
दअरसल, काला कपड़ा दिखाने वाले युवकों का कहना था कि उन्हें सांसद ढुलू महतो पसंद नहीं हैं। इस कारण विरोध कर रहे थे। शुक्रवार की दोपहर में मैथन मोड़ के लोगों ने सांसद के लिए स्वागत समारोह आयोजित किया था। दोपहर लगभग तीन बजे ढुलू महतो पहुंचे। अपर्णा भी पहुंचीं। आयोजकों ने सांसद को उनके वजन के बराबर लड्डू से तौलने की प्रक्रिया शुरू की।
इसी बीच कुछ स्थानीय युवक सांसद को काले कपड़े दिखाने लगे। सांसद के निजी सुरक्षाकर्मियों ने गाड़ी से लाठी, डंडे निकालकर उन युवकों की पिटाई कर खदेड़ दिया। इस घटना में घायल स्थानीय निवासी नवीन कुमार ने बताया कि वह दुकान पर चाय पी रहा था। तभी कुछ लोगों ने उसके सिर पर वार कर दिया जिससे उसका सिर फट गया। साथ खड़ा सुनील राय नामक युवक भी चोटिल हो गया।
मासस समर्थक बताए जा रहे हैं प्रदर्शनकारी
जानकारी के अनुसार विरोध करनेवाले मासस समर्थक बताए जा रहे हैं। हालांकि मासस नेता व पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने इस घटना की तीखी निंदा की है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटना पूरी तरह गलत है। वहीं कुमारधुबी ओपी प्रभारी पंकज कुमार ने कहा कि इस मामले में किसी की तरफ से लिखित शिकायत नहीं दी गई है। स्थिति पर नजर रखी जा रही है। पुलिस मैथन मोड़ में कैंप कर रही है।
सम्मान समारोह के दौरान कुछ युवकों ने अकारण हंगामा किया। काला कपड़ा दिखाया। घटना की लिखित जानकारी मैथन ओपी पुलिस को दे दी गई है। पुलिस जांच करे कि किसके इशारे पर युवकों ने हंगामा किया है।
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।