मिरर मीडिया धनबाद : दीपावली पर इधर उधर पटाखे की दुकान लगाने वालों पर जिला प्रशासन की पैनी नज़र होगी। दरअसल इस दीपावली पर धनबाद के भीड़-भाड़ इलाके में फुटपाथ या सड़कों पर पटाखा लगाने वाले दुकानदार पर जिला प्रशासन अब कार्यवाही करने की तैयारी में है।
आपको बता दें कि दीपावली के मौके पर धनबाद शहर का बाजार सज कर तैयार है घर के साजो सामान और पटाखों सहित कई सामानो की दुकान लग चुकी है। वहीं बाजारों में दीपावली की भीड़ भी काफी दिखने लगी है। ऐसे में पटाखे और साजो-सजावट के सामान को बेचने के लिए दुकानदार फुटपाथ और सड़कों पर भी दुकान लगाकर बेचना शुरू कर देते हैं। लिहाजा कई तरह की परेशानियां उत्पन्न हो जाती है। ऐसे में जिला प्रशासन के द्वारा फुट पाथ सड़कों पर पटाखा नही लगाने को लेकर सख्त हिदायत दी है।
इस सम्बंध में एसडीएम प्रेम कुमार ने कहा कि हालांकि सरकार की ओर से कोई गाइडलाइन्स अबतक नही आया लेकिन जिस तरह से लोग पहले की तरह गली मोहल्ले में सड़कों पर फुटपाथ दुकान लगा कर पटाखा बेचते थे वैसा नही लगाना है इसके लिए जिला परिषद मैदान चयनित किया गया और सभी दुकानों को हिदायत दी गई कि अपनी पटाखा की दुकान जिला परिषद मैदान में ही लगाए ना की गली मोहल्ले में सड़कों पर यदि कोई भी गली मोहल्ले में सड़कों पर पटाखा की दुकान लगता है तो उसके ऊपर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

