मिरर मीडिया धनबाद : दीपावली के मौके पर जिला प्रशासन मिठाई की गुणवत्ता को लेकर मुस्तैद दिखने लगी है। जिला प्रशासन द्वारा लगातार अभीयान के माध्यम से ऐसे दुकानदारो पर कार्यवाही की जा रही जो मिलावटी समान से बनाए मिठाई बेच रहे है। धनबाद एसडीएम के नेतृत्व में लगातार फ़ूडसेफ्टी विभाग के पदाधिकारी छापामारी कर मिठाई की गुणवक्ता की जांच कर रहे। इसी क्रम में आज सरायढेला स्थित बम्बई स्वीट्स भी मिठाई की गुणवक्ता के लिए अभियान चलाकर सेम्पल लिया गया है।
इस सम्बंध में एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी ने बताया कि लगतार मिल रही सूचना के बाद फ़ूडसेफ्टी विभाग के नेतृत्व में छापामारी की जा रही है और मिठाई की गुणवक्ता की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के लिए 22 लोगो की टीम बनाई गई जो जिले के विभिन्न क्षेत्रो में अभियान के माध्यम से जांच अभियान में जुटे है।

