HomeधनबादDhanbadUGC NET 2024: सीबीआई जांच करा कर परीक्षाओं में अनियमितता के दोषियों...

UGC NET 2024: सीबीआई जांच करा कर परीक्षाओं में अनियमितता के दोषियों पर हो कठोर कार्रवाई – अभाविप

मिरर मीडिया, डिजिटल डेस्क : UGC NET 2024 बीते दिन यूजीसी नेट की परीक्षा रद्द होने के समाचार ने देश भर के छात्रों में संदेह, भ्रम और निराशा फैला दी है। इस वर्ष पीएचडी के प्रवेश भी यूजीसी नेट के स्कोर के आधार पर होने हैं, जिससे अभ्यर्थियों में अचानक असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस स्थिति को देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने शिक्षा मंत्रालय से इस विषय में त्वरित निर्णय लेने और स्थिति को स्पष्ट करने की मांग की है ताकि छात्रों का समय और भविष्य संकट में न आए।

पिछले कई दिनों से एनटीए द्वारा आयोजित परीक्षाओं में भारी अनियमितताएं देखने को मिल रही हैं। नीट-यूजी परीक्षा में अनियमितता के बाद अब यूजीसी नेट की परीक्षा का रद्द होना एनटीए जैसी सरकारी संस्था पर बड़ा प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है, जोकि अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाला विषय है। ज्ञात हो कि इस वर्ष विश्वविद्यालयों में पीएचडी हेतु प्रवेश भी यूजीसी नेट स्कोर के माध्यम से होने थे। परीक्षा रद्द होने से पीएचडी प्रवेश के अभ्यर्थियों के मन में भी गहरी शंकाएं उत्पन्न हो गई हैं।

लगातार परीक्षाओं में अनियमितता से छात्रों के भविष्य से हो रहा खिलवाड़, यह कदापि स्वीकार्य नहीं: याज्ञवल्क्य शुक्ल

अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा, परीक्षाओं में लगातार अनियमितताओं की घटनाएं विचलित करने वाली और दुर्भाग्यपूर्ण हैं। यह न केवल एनटीए जैसी परीक्षा एजेंसियों की विश्वसनीयता पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करती है बल्कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ भी करती है। यह स्थिति किसी भी प्रकार से स्वीकार्य नहीं है।

अभाविप ने शिक्षा मंत्रालय से आग्रह किया है कि इस संबंध में संबंधित एजेंसियों को स्थिति शीघ्र स्पष्ट करनी चाहिए, ताकि पीएचडी के अभ्यर्थियों का भी किसी प्रकार से नुकसान न हो। इसके साथ ही परीक्षाओं को पूर्णतया निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने की मांग भी की गई है। अभाविप ने यह भी मांग की है कि लगातार होने वाली इस प्रकार की अनियमितताओं की जांच सीबीआई से करवाई जानी चाहिए और दोषियों को, चाहे वे ब्यूरोक्रेसी में शामिल हों, कठोर दंड सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

(रिपोर्ट: धनबाद संवाददाता)

  • खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।
Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular