SNMMCH में इलाजरत नौ वर्षीय ट्राइबल बच्ची का हाल जानने पहुंचे CWC चेयरपर्सन उत्तम मुखर्जी

KK Sagar
1 Min Read

धनबाद के SNMMCH में इलाजरत नौ वर्षीय ट्राइबल बच्ची का हाल जानने गुरुवार को सीडब्लूसी चेयरपर्सन उत्तम मुखर्जी अस्पताल पहुंचे। बता दें कि जामताड़ा की बच्ची कई दिनों से गाँठ और दर्द से परेशान थी और बिस्तर पकड़ ली थी। वहीं इलाज के बाद अब वर्तमान में बच्ची की स्थिति में सुधार है। और चलने में समर्थ हैं।

इधर SNMMCH पहुंचे उत्तम मुखर्जी ने बच्ची की मां और बहन से भी बातचीत कराने के साथ बच्ची और उसके परिजनों को जाम ताड़ा सीडब्लूसी अध्यक्ष से भी वीडियो कॉल के माध्यम से बात कराई गई। जमाताडा सीडब्लूसी अध्यक्ष रितेश ने बताया बालिका को प्रायोजन योजना से जोड़ा जाएगा।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....