Jamshedpur :योग दिवस को लेकर खूब रहा उत्साह, जगह-जगह शिविरों में पहुंचे लोग, हरिश्चंद्र विद्या मंदिर में भी विद्यार्थियों ने किया योगाभ्यास

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जमशेदपुर पर जगह-जगह योग दिवस मनाया जा रहा। योग दिवस के मौके पर बच्चों से लेकर बड़ो तक में खासा उत्साह है। इस दिन को एक त्योहार की तरह मनाया जा रहा है। बच्चें, बुज़ुर्ग, महिला, पुरुष, हर वर्ग के लोग योग करने के लिए जगह-जगह शिविर में पहुंचे। एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान, आमबगान समेत कई जगहों पर लोगों ने योग किया। आज के लिए स्कूल, कॉलेजों समेत लोगों ने घर पर भी तैयारी कर रखी थी।

आज लोगों ने सुबह जल्दी उठकर योगाभ्यास कर इसे अपने दैनिक जीवन में शामिल करने का संकल्प लिया।

वहीं कांड्रा स्थित हरिश्चंद्र विद्या मंदिर में विद्यार्थियों के बीच विश्व योग दिवस मनाया गया। प्रधानाचार्य विनोद वार्ष्णेय ने योग के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग से तन-मन स्वस्थ रहता है। आधुनिक युग में व्यस्त जीवन‌ और रहन-सहन से हमारे स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। इसलिए आज के युग में हमें सपरिवार योग करना चाहिए। मौके पर उन्होंने बच्चों से योग और व्यायाम करवाया। विद्यार्थियों ने भी खूब बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा लिया। इस अवसर पर उच्च सेक्शन के प्रधानाचार्य जेडी महतो, डीसी साव, केसी महतो, पीएल महतो,आदेशपाल मधुसूदन महतो मौजूद थे।।

Share This Article