Table of Contents
Dhanbad जिले में अवैध खनिज संपदा पर लगाम लगाने हेतु जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। लगातार जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में जिला परिवहन विभाग द्वारा बिना चालान और कागजात के बालू का परिचालन करते वाहन को पकड़ा गया है। बता दें कि संयुक्त जांच अभियान के क्रम में वाहन JH10 CU-1154 को बालू का परिवहन करते पाया गया।
नहीं प्रस्तुत किया गया चालान
वहीं वाहन में लदे बालू का चालान सहित बालू की मात्रा सम्बंधित कागजात प्रस्तुत नहीं किये जाने के कारण वाहन को जब्त कर लिया गया है जिसे बरवड्डा थाने के सुपुर्द कर दिया गया है। फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है।
किसी भी कीमत पर बालू का अवैध कारोबार चलने नहीं दिया जाएगा
गौरतलब है कि जिला प्रशासन लगातार बालू के अवैध खनन, उठाव, भंडारण एवं तस्करी पर लगाम लगाने के उद्देश्य से खनन विभाग और परिवहन विभाग के साथ कार्रवाई कर रही है। कई वाहन पकड़े गए जबकि प्राथमिकी भी दर्ज की गई है। वहीं विभाग का कहना है कि किसी भी कीमत पर अवैध बालू का कारोबार चलने नहीं दिया जाएगा।