HomeRailwayTrainबोकारो-आद्रा एक्सप्रेस को 2:30 घंटे  पुनर्निर्धारित कर किया जाएगा परिचालन : नॉन...

बोकारो-आद्रा एक्सप्रेस को 2:30 घंटे  पुनर्निर्धारित कर किया जाएगा परिचालन : नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनों का रद्दीकरण एवं पुनर्निर्धारित कर चलाया जाएगा

दक्षिण पूर्व रेलवे में खड़गपुर मंडल के अंडाल स्टेशन पर चलने वाले नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनों का रद्दीकरण एवं पुनर्निर्धारित कर चलाया जाएगा। जिसका विवरण इस प्रकार है

रद्द की जाने वाली ट्रेनें-
क्र.सं. गाड़ी सं. परिचालन का दिन गाड़ी का नाम  रद्दीकरण की तिथि
1. 18013 प्रतिदिन आद्रा- बोकारो  एक्सप्रेस 05.07.24 से 07.07.24 तक
2. 18014 प्रतिदिन बोकारो- आद्रा  एक्सप्रेस 06.07.24 से  08.07.27 तक
3. 18628/ 18627 सोमवार, मंगलवार, रविवार रांची- हावड़ा- रांची एक्सप्रेस 07.07.24 और 08.07.24

दिनांक 02.07.24 को बोकारो से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18014 बोकारो- आद्रा एक्सप्रेस को 2.30 घंटे पुनर्निर्धारित कर चलायी जाएगी।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular