क्लर्क 8000 की घूस लेते गिरफ्तार, म्यूटेशन की फाइल आगे बढ़ाने के एवज में की थी पैसे की मांग

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क। सरायकेला: एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आज सरायकेला-खरसावां जिले के एलआरडीसी कार्यालय में कार्यरत क्लर्क स्वागता नंदा को को 8000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह रिश्वत म्यूटेशन फाइल को आगे बढ़ाने के बदले में मांगी जा रही थी। इसके बाद मामला एसीबी तक पहुंचा था। इसके बाद टीम की ओर से घटना की जांच कराई गई। योजना बनाकर ऑफिस से ही स्वागता नंदा को आज गिरफ्तार कर लिया गया। छापामारी के दौरान एलआरडीसी कार्यालय में हड़कंप मच गया। इस पूरे मामले से एसीबी ने जिला पुलिस को दूर ही रखा था। गिरफ्तारी अभियान में एसीपी डीसीपी सुनील चौधरी महिला व पुरुष कर्मचारी मौजूद थे। जानकारी के अनुसार म्यूटेशन की फाइल को आगे बढ़ाने के नाम पर लिपिक द्वारा शिकायतकर्ता को कई दिनों से दौड़ाया जा रहा था। जब शिकायतकर्ता परेशान हो गया तो लिपिक ने उससे रूपयों की मांग की। जिसके बाद उसने एसीबी से शिकायत की और कार्रवाई करते हुए स्वागता नंदा को गिरफ्तार कर लिया गया। टीम स्वागता नंदा को लेकर रांची कार्यालय चली गई। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article