HomeDhanbadRailwayRailway News: तकनीकी कारणों से दो जोड़ी ट्रेन रद्द, पड़े पूरी खबर

Railway News: तकनीकी कारणों से दो जोड़ी ट्रेन रद्द, पड़े पूरी खबर

मिरर मीडिया, डिजिटल डेस्क : Railway News रेलवे के अपरिहार्य तकनीकी कारणों के चलते वाराणसी और सिंगरौली के बीच चलने वाली दो जोड़ी मेमू ट्रेनों का रद्दीकरण किया जा रहा है।

  1. ट्रेन संख्या 13345: वाराणसी से सिंगरौली के लिए मेमू ट्रेन, 30 जून 2024 से 24 जुलाई 2024 तक।
  2. ट्रेन संख्या 13346: सिंगरौली से वाराणसी के लिए मेमू ट्रेन, 1 जुलाई 2024 से 25 जुलाई 2024 तक।

वाराणसी से शक्तिनगर और शक्तिनगर से वाराणसी के बीच चलने वाली दो अन्य मेमू ट्रेनों का भी रद्दीकरण किया गया है।

  1. ट्रेन संख्या 13343: वाराणसी से शक्तिनगर के लिए मेमू ट्रेन, 28 जून 2024 से 25 जुलाई 2024 तक।
  2. ट्रेन संख्या 13344: शक्तिनगर से वाराणसी के लिए मेमू ट्रेन, 29 जून 2024 से 26 जुलाई 2024 तक।

(रिपोर्ट: धनबाद संवाददाता)

  • खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।
Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular