धनबाद से भुवनेश्वर और भुवनेश्वर से धनबाद आने जाने वाली ट्रेन के परिचालन को बढ़ाया गया है। बता दें कि यात्रीयों की सुविधा को देखते हुए उनके सुगम आवागमन हेतु इस स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का विस्तार किया जाएगा।
अब से गाड़ी संख्या 02832 भुवनेश्वर – धनबाद स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन 30.06.24 से 30.07.24 तक चलाई जाएगी। वहीं ट्रेन संख्या 02831 धनबाद भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन को भी प्रतिदिन 01.07.24 से 31.07.24 तक विस्तार किया गया है।
उपरोक्त विशेष ट्रेनों का समय और ठहराव वर्तमान में चल रही गाड़ी संख्या 02832/ 02831 भुवनेश्वर – धनबाद- भुवनेश्वर स्पेशल के मौजूदा समय और ठहराव के समान होगा।