Homeधनबादहैदराबाद–रक्सौल सहित इन स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में विस्तार

हैदराबाद–रक्सौल सहित इन स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में विस्तार

रेलवे ने यात्रीयों की सुविधा के मद्देनजर उनके सुगम आवागमन हेतु चल रही स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का विस्तार किया है।

👉🏻 ट्रेन संख्या 07051 हैदराबाद – रक्सौल को शनिवार 06.07.24 से 28.09.24 तक

👉🏻ट्रेन संख्या 07052 रक्सौल- सिकंदराबाद को मंगलवार 09.07.24 से 01.10.24 तक

👉🏻 ट्रेन संख्या 07005 सिकंदराबाद- रक्सौल को सोमवार 01.07.24 से 30.09.24 तक

👉🏻 ट्रेन संख्या 07006 रक्सौल- सिकंदराबाद को गुरुवार 04.07.24 से 03.10.24 तक विस्तारित किया गया है।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular