Jamshedpur :नव निर्मित लक्ष्मी नारायण मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का शुभारंभ, निकाली गई भव्य कलश यात्रा, 7 जुलाई को होगा विशाल भंडारा

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : केबल टाउन नव निर्मित लक्ष्मी नारायण मंदिर प्रांगण में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार को हो गया। यह कार्यक्रम 7 जुलाई तक होगा। मौके पर आज भव्य कलश यात्रा निकाली गई। बिरला मंदिर से कुल 1900 महिलाओं की सामूहिक कलश यात्रा निकाली गई। जो केबुल टाउन बिड़ला मंदिर से दोमुहानी तक गई और पुनः जल लेकर मंदिर प्रांगण पहुंची। महिलाओं को मंदिर कमेटी के मुख्य सहायक शैलेश सिंह और प्रताप सिंह के द्वारा नि:शुल्क साड़ी और कलश की व्यवस्था करवाया गया। बता दें कि 6 तारीख को विशाल झांकी के साथ नगर भ्रमण और 7 तारीख को प्राण प्रतिष्ठा के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। आज के कलश यात्रा के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंदिर कमेटी के कार्यकर्ता ने अपना भरपूर योगदान दिया और बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। मंदिर कमेटी में शामिल मुख्य रूप से सामाजिक संस्था अस्तित्व की जिला अध्यक्ष अन्नू चौबे, सदस्य ममता सिंह, रेनू सिंह,हरे राम सिंह, साकेत सिंह, उजेंद्र सिंह, समरेश सिंह, राणा प्रतापसिंह, जितेंद्र सिंह, राजेश सिंह, रिंकू साहू, आकाश जी, पप्पू कुमार, मनीषसाहू, अरविंदसिंह, संजयमाझी, नितेश सिंह, अभिजीत गोलू, वीर बहादुरसिंह, गौरवमित्र, दिवाकर कुमार, शुभम कुमार, अमनकुमार, राहुल कुमार, रवि शंकरकुमार, अभिनव कुंडू, हरमित सिंह,शास्त्री मुखी, जय सिंह, संजय सिंह शामिल थे।

Share This Article