HomeDhanbadRailwayRailway News: धनबाद रेलवे की बेहतरीन शुरुआत: वित्तीय वर्ष 2024-25 की पहली...

Railway News: धनबाद रेलवे की बेहतरीन शुरुआत: वित्तीय वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में ही 8114 करोड़ रुपये से ज्यादा की प्रारंभिक आय

मिरर मीडिया, डिजिटल डेस्क : Railway News पूर्व मध्य रेल को चालू वित्त वर्ष 2024-25 के प्रथम तिमाही अर्थात अप्रैल से जून, 2024 तक माल ढुलाई से 6789.98 करोड़ तथा यात्री यातायात से 1171.10 करोड़ सहित अन्य सभी स्रोतों से कुल 8114.33 करोड़ रूपए की प्रारंभिक आय प्राप्त हुई जो पिछले वर्ष के जून माह तक प्राप्त प्रारंभिक आय 7516.57 करोड़ रूपये के तुलना में 7.95 प्रतिशत अधिक है।

चालू वित्त वर्ष के प्रथम तिमाही में पूर्व मध्य रेल द्वारा लगभग 6.07 करोड़ यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया जो पिछले वर्ष के इसी अवधि के दौरान पूर्व मध्य रेल से यात्रा किए गए 5.48 करोड़ यात्री की तुलना में 10.75 प्रतिशत अधिक है। यात्री यातायात से प्रथम तिमाही में 1171.10 करोड़ रूपए की आय प्राप्त हुई। यह आय पिछले वर्ष के इसी अवधि में प्राप्त आय 1013.49 करोड़ की तुलना में 15.55 प्रतिशत अधिक है।

चालू वित्तीय वर्ष में ग्रीष्माकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की अत्याधिक भीड़ के मद्देनजर अप्रैल से जून माह तक पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से देश के विभिन्न शहरों के लिए कुल 216 समर स्पेशल ट्रेन द्वारा 1625 फेरे लगाए गए जिनसे 181.59 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ।

पूर्व मध्य रेल द्वारा बिना टिकट अथवा उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्रियों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है और इसकी रोकथाम के लिए निरंतर अभियान जारी है ताकि उचित टिकट के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े। इसी कड़ी में चालू वित्तीय वर्ष के प्रथम तिमाही में कुल 10.47 लाख बिना टिकट या बिना उचित प्राधिकार के साथ यात्रा करने वाले यात्री पकड़े गये जिनसे जुर्माने के रूप में कुल 68.55 करोड़ रुपये की राजस्व की प्राप्ति हुई।

  • खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।
Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular