झारखंड की राजनीति में बदलाव देखने को मिल रही है। आज सत्ता दल के विधायकों की बैठक हुई और इधर झारखंड के CM चंपाई सोरेन ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। वहीं इसके इतर JMM के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने राजभवन पहुंच राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया।

बता दें कि झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने रांची स्थित राजभवन में राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंपा। इसी के साथ हेमंत सोरेन का मुख्यमंत्री बनने की सारी अटकलों पर विराम लग गया है। हालांकि हेमंत की CM पद की शपथ की तारीखों की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है।
इधर राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बाद चंपाई सोरेन ने कहा कि यह हमारे गठबंधन ने नेतृत्व परिवर्तन का निर्णय लिया, और हेमंत सोरेन को हमने गठबंधन का नेता चुना है।
आज की सत्तापक्ष के विधायकों की बैठक के बाद यह तय हो गया था की सीएम चंपाई सोरेन इस्तीफा देंगे। ज्ञात रहें कि बैठक में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को विधायक दल का नेता चुन लिया गया।
विदित हो कि हेमंत सोरेन को जमीन घोटाला मामले में ED ने गिरफ्तार किया था वहीं पांच महीने पहले सीएम चंपाई सोरेन ने झारखंड की सत्ता संभाली थी तब से वे कई परियोजनाओं का उद्धघाटन और शिलान्यास कर चुके हैं। अब वे CM पद से इस्तीफा दे दिये है जिसके बाद एक बार फिर हेमंत सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेकर राज्य की कमान संभालेंगे।