मिरर मीडिया, डिजिटल डेस्क : Dhanbad कोयला कारोबारी सह पूर्व एनआरएचएम कर्मी प्रमोद कुमार सिंह के घर करीब 14-15 घंटे तक ED ने छापेमारी की। इस दौरान कई महत्वपूर्ण कागजात जब्त कर ED अपने साथ ले गयी। वहीं ED सूत्रों का कहना है कि टीम ने कारोबारी प्रमोद कुमार सिंह को भी हिरासत में अपने साथ ले गयी है। बताया जाता है कि प्रमोद सिंह का एनआरएचएम में करोड़ों रूपये के घोटाले में नाम आया था। जिसके बाद ACB की टीम ने छापेमारी की थी। जिसमे आलीशान मकान और महंगी गाड़ियों के साथ प्रमोद के कई जमीन व अन्य चल-अचल सम्पति खुलासा हुआ था। ED ने उसी घोटाले और आय से अधिक संपत्ति मामले में गुरुवार को छापेमारी की।

अब तक ईडी स्वास्थ्य मिशन घोटाले के आरोपी और पूर्व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी प्रमोद सिंह के सहयोगी नगर सेक्टर तीन स्थित आवास, उनके पिता अजीत सिंह के सरायढेला रघुनाथ नगर के आवास, कतरास के सोनारडीह के बिलबेड़ा के रहने वाले अश्वनी शर्मा, अशरफी अस्पताल के पास निवास करने वाले रविन्द्र सिंह के अलावा प्रमोद सिंह के मुंशी अंजीव सिंह और दिव्य प्रकाश के घर पर छापामारी कर चुकी है।
जानकारी के अनुसार, इन सभी जगहों से ईडी को कोयला कारोबार और स्वास्थ्य मिशन घोटाला से संबंधित दस्तावेज मिले हैं। फिलहाल ईडी की इस कार्रवाई को कोयला के अवैध कारोबार से जोड़ कर देखा जा रहा है।
प्रमोद सिंह के खिलाफ पिछले साल जून माह में जिला खनन विभाग ने अवैध खनन एवं परिवहन के मामले को लेकर बरवाअड्डा थाना में भी प्राथमिकी कराई थी। इसके अलावा एसीबी भी प्रमोद सिंह के घर मे छापामारी कर चुकी है।

पद का दुरुपयोग कर राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) निधि के छह करोड़ 97 लाख 43 हजार 832 रुपये के गबन मामले के आरोपित प्रमोद कुमार सिंह व उनके सहयोगियों से जुड़े छह ठिकानों पर गुरुवार की सुबह से ही ईडी की छापेमारी चल रही थी। इस छापेमारी में ईडी को गबन से संबंधित दस्तावेज व गबन की राशि से खरीदे गए वाहन मिले हैं। इन्हें टीम द्वारा जब्त कर ली गई है।
प्रमोद कुमार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) झरिया के तत्कालीन बैंक खाता प्रबंधक थे, जिनपर एनआरएचएम के विभिन्न कार्यक्रमों के एवज में आवंटित उक्त फंड के गबन का आरोप है। इस पूरे प्रकरण को ईडी मनी लांड्रिंग के बिंदु पर जांच कर रही है। ईडी प्रमोद कुमार सिंह पर पूर्व में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो धनबाद व रांची में दर्ज दो अलग-अलग कांडों के आधार पर पूरे मामले की जांच कर रही है।
(रिपोर्ट: धनबाद संवाददाता)
यह भी पढ़ें –
- 2 नए अल्ट्रासाउंड सेन्टर खोलने व 8 के नवीकरण की स्वीकृति, नियमित जांच के निर्देश, लिंग परीक्षण करना गैरकानूनी संबंधी बोर्ड लगाना अनिवार्य
- विस्थापितों की समस्या जानने बेलगड़िया टाउनशिप पहुंचे न्यायाधीश, बदहाली देख जताई नाराज़गी
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।

