डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: जेल से रिहा होते ही हेमंत सोरेन पूरे एक्शन मोड में है । गुरुवार को एक बार फिर झारखंड की सत्ता में हेमंत सोरेन ने वापसी कर 13वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले लिया है।
इन सब के बीच सत्ता दल से लेकर विपक्ष तक सियासी हलचल तेज है। सभी के नजर यहां की सियासत पर टिकी है।
हेमंत सोरेन के सीएम बनने पर भाभी सीता सोरेन ने दी प्रतिक्रिया
वहीं,हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने पर गुरुवार झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की बड़ी पुत्र वधु एवं भाजपा नेत्री सीता सोरेन (Sita Soren) ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि झामुमो में एक अलग संविधान है। ये लोग जिनको जब चाहें मुख्यमंत्री की सीट पर बैठा सकते हैं और इस सीट से उतार भी सकते हैं।
कोल्हान के टाइगर को शांत कर दिया : सीता
सीता सोरेन ने अपने देवर और सीएम हेमंत सोरेन पर हमला करते हुए कहा कि चंपई सोरेन (Hemant Soren) झामुमो के पुराने नेता हैं और कोल्हान में टाइगर के नाम से जाने जाते हैं।
उन्होंने कहा कि कोल्हान के टाइगर को शांत कर दिया गया है। हेमंत सोरेन को यह देखना चाहिए था कि आने वाले विधानसभा चुनाव में महज तीन-चार महीने बाकी है और अगर चंपई सोरेन ही लगातार मुख्यमंत्री रहते तो इन लोगों को क्या दिक्कत थी।
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।