धनबाद नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत Dhanbad Sewerage Project Phase-2 के सफल क्रियान्वयन एवं नगर निगम को सशक्त बनाने के बिंदु पर Asian Development Bank के परामर्शी संजय मालू ने नगर आयुक्त से विस्तृत चर्चा की जिसमे नगर आयुक्त धनबाद ने Capacity Building, Asset Management, Revenue Generation, E-Gov, GIS (Geographic Information System) में Asian Development Bank से सहयोग का अनुरोध किया।
बैठक के दौरान ही Asian Development Bank Senior Urban Development Specialist, Momoko Nitta RI Virtual Conferencing के माध्यम से नगर आयुक्त, धनबाद से बातचीत की गयी एवं धनबाद नगर निगम को उचित सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया। संजय मालू द्वारा धनबाद नगर निगम के सभी शाखाओं की विस्तृत जानकारी ली गयी जिसमे धनबाद नगर निगम के राजस्व संग्रहण की वर्तमान प्रक्रिया एवं भविष्य में राजस्व संग्रहण को बेहतर बनाने हेतु नए विचारों का आदान प्रदान किया गया।