Homeधनबादधनबाद नगर निगम अंतर्गत सभी परिसम्पत्तियों का GIS Mapping : IIT-ISM द्वारा...

धनबाद नगर निगम अंतर्गत सभी परिसम्पत्तियों का GIS Mapping : IIT-ISM द्वारा किये गए कार्यों का दिया गया Presentation

धनबाद नगर निगम अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी, गैर सरकारी परिसम्पत्तियों के होल्डिंग टैक्स प्राप्त करने को लेकर धनबाद के IIT ISM में एक प्रस्तुति दी गई। बता दें कि  धनबाद नगर निगम अंतर्गत सभी परिसम्पत्तियों यथा सरकारी, गैर सरकारी, को GIS Mapping के द्वारा सटीक आंकलन करने के लिए IIT-ISM द्वारा वर्तमान में किये गए कार्यों का Presentation IIT-ISM के सभागार में किया गया।

बैठक में नगर आयुक्त, धनबाद एवं संजय मालू के द्वारा महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए एवं पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर वार्ड संख्या 28 में अवस्थित सभी धृतियों को GIS Mapping के साथ 3D मॉडल बनाने का निर्देश दिया गया। इस दौरान IIT-ISM के उप निदेशक डॉ० धीरज कुमार एवं GIS टीम के सभी सदस्यों द्वारा सहमति प्रदान की गयी।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular