Jharkhand विधानसभा के विशेष सत्र में शामिल होने के लिए टेंडर कमीशन घोटाला मामले में जेल में बंद पूर्व मंत्री आलमगीर आलम द्वारा अनुमित की मांग वाली याचिका पर आज सोमवार को कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी।
गौरतलब है कि 8 जुलाई को झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र आहूत की गई है। जिसमें मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद हेमंत सोरेन फ्लोर टेस्ट में विश्वास मत साबित करेंगे। जिसके बाद दोपहर साढ़े 3 बजे झारखंड कैबिनेट में मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। जिसमें कैबिनेट में चुने गए सभी मंत्री शपथ ग्रहण करेंगे।
ज्ञात रहें कि झारखंड विधानसभा के इसी विशेष सत्र में शामिल होने को लेकर PMLA की विशेष कोर्ट से अनुमति की मांग की है। वहीं अदालत द्वारा मामले में दिये जाने वाले निर्णय के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि आलमगीर आलम विधानसभा के विशेष सत्र में शामिल हो पाएंगे या नहीं।