Railway News: बरसात के मौसम में पूर्व मध्य रेल के पुलों पर वाटर लेवल मॉनिटरिंग सिस्टम से की जा रही है निगरानी

mirrormedia
5 Min Read

मिरर मीडिया, डिजिटल डेस्क : Railway News सुरक्षित और संरक्षित रेल परिचालन पूर्व मध्य रेल की पहली प्राथमिकता है। इसे सुदृढ़ करने के लिए सतत् सुधार और आधुनिक तकनीकी का समावेश किया जा रहा है। बरसात के इस मौसम में महत्वपूर्ण पुलों पर नदियों के जलस्तर की निगरानी के लिए समस्तीपुर, सोनपुर, दानापुर, पं.दीन दयाल उपाध्याय और धनबाद मंडलों के प्रमुख रेल पुलों पर वाटर लेवल मॉनिटरिंग सिस्टम लगाए गए हैं। इन सिस्टम से जलस्तर की जानकारी ऑटोमेटेड एसएमएस के माध्यम से संबंधित अधिकारी को प्राप्त होती है।

आधुनिक वाटर लेवल मॉनिटरिंग सिस्टम में सोलर पैनल से जुड़ा एक सेंसर होता है, जिसमें एक चिप लगी होती है। यह सेंसर ट्रैक मैनेजमेंट सिस्टम से जुड़ा होता है और नियमित अंतराल पर नदियों के जलस्तर की जानकारी संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों के मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से मिल जाती है। इसके फलस्वरूप समय पर नदी के जल स्तर की सूचना मिलने से त्वरित कार्यवाही कर रेलपथ को संरक्षित करना आसान हो जाता है।मानसून के दौरान नदियों के जलस्तर की निगरानी हेतु पूर्व मध्य रेल के विभिन्न खंडों पर स्थित कुल 57 महत्वपूर्ण रेल पुलों पर वाटर लेवल मॉनिटरिंग सिस्टम लगाए गए हैं, जिनका मंडलवार विवरण निम्नानुसार है:

सोनपुर मंडल: हाजीपुर-सोनपुर के मध्य गंडक नदी पर पुल सं.-78, शीतलपुर-दीघवारा के मध्य पुल सं.-19, बरौनी-कटिहार रेलखंड के मध्य कोसी नदी पर पुल सं.-10, बुढ़ी गंडक नदी पर पुल सं.-16, और खगड़िया-मुंगेर रेलखंड के मध्य गंगा नदी पर पुल सं.-17 सहित कुल 5 रेल पुलों पर वाटर लेवल मॉनिटरिंग सिस्टम लगाए गए हैं।

पं. दीनदयाल उपाध्याय मंडल: डेहरी ऑन सोन और सोननगर के मध्य सोन नदी पर पुल सं.-531 और कर्मनाशा और सैयदराजा के मध्य कर्मनाशा नदी पर पुल सं.-695 सहित कुल 2 रेल पुलों पर वाटर लेवल मॉनिटरिंग सिस्टम लगाए गए हैं।दानापुर मंडल: हाथीदह-राजेंद्रपुल के मध्य गंगा नदी पर पुल सं.-7डीबी, जमुई-चौरा ब्लॉक के मध्य अजान नदी पर पुल सं.-745, किउल-लखीसराय के मध्य किउल नदी पर पुल सं.-136, मनकट्ठा-बड़हिया के मध्य पुल सं.-152, पाटलिपुत्र-पहलेजा के मध्य गंगा नदी पर पुल सं.-07, बिहटा-कोइलवर के मध्य सोन नदी पर पुल सं.-200ए, चौसा-गहमर के मध्य कर्मनाशा नदी पर पुल सं.-371, नवादा-बाघी बरडीहा के मध्य सकरी नदी पर पुल सं.-146 और परसा बाजार-पुनपुन के मध्य पुनपुन नदी पर पुल सं.-21 सहित कुल 9 रेल पुलों पर वाटर लेवल मॉनिटरिंग सिस्टम लगाए गए हैं।

समस्तीपुर मंडल: समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के मध्य बुढ़ी गंडक नदी पर पुल सं.-01, बागमती नदी पर पुल सं.-16, करेह नदी पर पुल सं.-17, दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड के मध्य खिरोई नदी पर पुल सं.-18, लखनदेई नदी पर पुल सं.-63, सीतामढ़ी-रक्सौल रेलखंड के मध्य बागमती नदी पर पुल सं.-89, लालबकेया नदी पर पुल सं.-02, बंगरी नदी पर पुल सं.-41, मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी रेलखंड के मध्य बुढ़ी गंडक नदी पर पुल सं.-12, बागमती नदी पर पुल सं.-47, सगौली-रक्सौल रेलखंड के मध्य सिकरहना नदी पर पुल सं.-25, सगौली-नरकटियागंज रेलखंड के मध्य सिकरहना नदी पर पुल सं.-285, समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड के मध्य बुढ़ी गंडक नदी पर पुल सं.-16ए, मानसी-सहरसा रेलखंड के मध्य कोसी नदी पर पुल सं.-44, 45, 47, 48, 50 और बागमती नदी पर पुल सं.-51, 52, 53, नरकटियागंज-पनियहवा रेलखंड के मध्य बलौर नदी पर पुल सं.-303 और मशान नदी पर पुल सं.-322, सहरसा-पूर्णिया जं. रेलखंड के मध्य बुलआ धार नदी पर पुल सं.-100, सिमना नदी पर पुल सं.-114, कारी कोसी नदी पर पुल सं.-14, कुसहा नदी पर पुल सं.-42, गोमती धार नदी पर पुल सं.-115, सौरा कोसी नदी पर पुल सं.-03, सकरी-झंझारपुर रेलखंड के मध्य कमला नदी पर पुल सं.-88, झंझारपुर-निर्मली रेलखंड के मध्य भुतही बलान नदी पर पुल सं.-133, बापूधाम मोतिहारी-नरकटियागंज रेलखंड के मध्य खरबा नदी पर पुल सं.-213, निर्मली-सरायगढ़ रेलखंड के मध्य कोसी नदी पर पुल सं.-10 और भुतही बलान नदी पर पुल सं.-04 सहित कुल 34 रेल पुलों पर वाटर लेवल मॉनिटरिंग सिस्टम लगाए गए हैं।

धनबाद मंडल: चंद्रपुरा-बोकारो स्टील सिटी के मध्य दामोदर नदी पर पुल सं.-08, गुरपा-पहाड़पुर के मध्य ढाढर नदी पर पुल सं.-345, बरकाकाना-गढ़वा रोड के मध्य अमानत नदी पर पुल सं.-253डीएन, गढ़वा रोड-चोपन के मध्य कोयल नदी पर पुल सं.-02 और कन्हार नदी पर पुल सं.-173 और चोपन-सिंगरौली के मध्य रिहन्द नदी पर पुल सं.-07 और कोडरमा-हजारीबाग टाउन रेलखंड के मध्य तिलैया डैम पर पुल सं.-31 सहित कुल 7 रेल पुलों पर वाटर लेवल मॉनिटरिंग सिस्टम लगाए गए हैं।इस अत्याधुनिक प्रणाली से नदियों पर बने रेल पुलों के जलस्तर की निगरानी अब अधिक सुरक्षित और सटीक हो गई है, जिससे रेल परिचालन की सुरक्षा में महत्वपूर्ण वृद्धि हुई है।

Share This Article
Follow:
Mirror media digital laboratory Pvt. Ltd. Established February 2019. It is a Social Website channel Releted to News From all over india and Abroad with Reflection of truth. Mirror media is Connecting the people 24x7 and show all news and Views