डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: राज्य में थमी बारिश की रफ्तार: तीन –चार दिन की बारिश के बाद एक बार फिर पूरे राज्य के अंदर मानसून सुस्त पड़ा हुआ है। यहां बीते तीन दिनों से बारिश की रफ्तार थम सी गई है। मंगलवार को कुछ जिलों में थोड़ी बहुत रिमझिम बारिश दर्ज की गई।
मानसून ने बदला अपना ट्रैक
वहीं, रांची मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, मानसून ने अचानक से अपना ट्रैक बदल लिया है। इस कारण बारिश में कमी देखने को मिल रही है। बुधवार को बारिश की संभावना नहीं है। हालांकि, 12 जुलाई के बाद एक बार फिर राज्य के अधिकांश हिस्सों में अच्छी बारिश के आसार हैं।
12 जुलाई को इन जिलों में हो सकती है झमाझम बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, 12 जुलाई को धनबाद, देवघर, दुमका, साहिबगंज, पाकुड़, जामताड़ा, गोड्डा और गिरिडीह में अच्छी बारिश की संभावना है।
झारखंड में अबतक सामान्य से कम रिकार्ड की गई बारिश
मालूम हो कि झारखंड में अबतक सामान्य वर्षापात 255.3 मिमी की जगह महज 130 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है। वहीं, रांची में 263 मिमी की जगह सिर्फ 138.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है। यह पिछले साल की तुलना में काफी कम है।
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।