डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, दोनों प्रमुख दलों का एक दूसरे पर हमला तेज होता जा रहा है।
कमला हैरिस ने डोनाल्ड ट्रंप पर जमकर साधा निशाना
इसी बीच उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यदि वह दोबारा राष्ट्रपति बने तो अमेरीकी लोकतंत्र को तानाशाही में बदल देंगे।
उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने लास वेगास में बाइडन-हैरिस के लिए एएएनएचपीआइ लांच किया है। यह एक राष्ट्रीय आयोजन और जुड़ाव कार्यक्रम है जो एशियाई अमेरिकी, मूल हवाईयन और प्रशांत द्वीप वासी (एएएनएचपीआइ) मतदाताओं और सामुदायिक नेताओं को संगठित करेगा।
हैरिस ने आरोप लगाया कि ट्रंप के सलाहकारों ने 900 पन्ने का एक खाका तैयार किया है, जिसे वे 2025 का प्रोजेक्ट कह रहे हैं। इसमें ट्रंप द्वारा दूसरे कार्यकाल के दौरान शिक्षा विभाग व हेड स्टार्ट जैसे कार्यक्रमों को समाप्त करना और गर्भपात पर रोक लगाने के लिए रूपरेखा तैयार की गई है।
कमला हैरिस ने कहा कि प्रोजेक्ट 2025 में गर्भनिरोधक तक पहुंच को सीमित करने और कांग्रेस के अधिनियम के साथ या उसके बिना देश भर में गर्भपात पर प्रतिबंध लगाने की योजना की रूपरेखा तैयार की गई है। अगर इसे लागू किया जाता है, तो यह योजना डोनाल्ड ट्रंप द्वारा प्रजनन स्वतंत्रता (reproductive freedom) पर किए गए पूर्ण हमले में नवीनतम हमला होगा।
ट्रंप ने कमला हैरिस पर किया पलट वार
वहीं, पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने डेमोक्रेट नेता उपराष्ट्रपति हैरिस की क्षमता पर सवाल उठाते हुए उन्हें मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन के लिए ”बीमा पॉलिसी” बताया। इसके साथ ही उन्होंने बाइडन को इस सप्ताह एक और बहस में खुद को पूरी दुनिया के सामने बचाने की चुनौती दी।
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।