Jharkhand को ‘जिहादखंड’ बनाने का प्रयास कर रही है कांग्रेस-झामुमो की सरकार- बाबूलाल मरांडी : घुसपैठिये पर HC सख्त, पढ़े पूरी खबर….

KK Sagar
4 Min Read

Jharkhand भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने धर्मान्तरण और जमीन कब्ज़ाने को लेकर झारखंड की सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस-झामुमो सरकार की सुनियोजित साजिश और खतरनाक सोच के तहत झारखंड को ‘जिहादखंड’ बनाने का प्रयास किया जा रहा है। बंगलादेश घुसपैठियों द्वारा लगातार संथाल परगना की जमीन कब्ज़ा करने और धर्मान्तरण को लेकर बाबूलाल मरांडी ने नाराजगी जताई है।

इस बाबत बाबूलाल मरांडी ने X एक्स पर लिखा है कि
कांग्रेस-झामुमो सरकार की सुनियोजित साजिश और खतरनाक सोच के तहत झारखंड को ‘जिहादखंड’ बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

राज्य सरकार के संरक्षण में बांग्लादेशी घुसपैठियों को प्रश्रय देकर उनके फ़र्जी कागजात तैयार किए जा रहे हैं। आदिवासी बेटियों को लव जिहाद के जाल में फंसाकर आदिवासियों की जमीनों पर कब्जे का खेल चल रहा है। आदिवासियों का धर्मांतरण करने वाला गिरोह पूरे प्रदेश में सक्रिय है।

Jharkhand हाई कोर्ट ने 6 ज़िलों के DM को दिये आदेश : बताएं कि इन जिलों में कितने घुसपैठिए रह रहे हैं

बता दें कि घुसपैठ पर झारखंड उच्च न्यायालय सख्ती अपनाते हुए राज्य सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करने के निर्देश दिये हैं कोर्ट ने राज्य सरकार से कहा है कि ऐसे घुसपैठियों को चिन्हित कर के उसे बाहर करें। झारखंड हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को आदेश दिया है कि वह संथाल परगना में रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान करके उनकी गिनती करे और उनको डिपोर्ट करने का एक्शन प्लान कोर्ट को बताए। झारखंड हाई कोर्ट में जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद और जस्टिस अरुण कुमार राय की बेंच ने दुमका, पाकुड़, जामताड़ा, देवघर, साहेबगंज और गोड्डा ज़िलों के DM को आदेश दिया कि वे अदालत को बताएं कि इन जिलों में कितने घुसपैठिए रह रहे हैं।

घुसपैठिये को लेकर दानियाल दानिश ने झारखंड हाई कोर्ट में PIL की थी फाइल

गौरतलब है कि जमशेदपुर के रहने वाले दानियाल दानिश ने झारखंड हाई कोर्ट में PIL फाइल की थी कि संथाल परगना में बड़ी तादाद में घुसपैठिए दाखिल हो गए हैं जिससे वहां की डेमोग्राफी चेंज हो रही है और आदिवासियों की संख्या घट रही है। याचिकाकर्ता दानियाल ने अदालत से कहा कि संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठिए आदिवासी महिलाओं से शादी करके उनका धर्म परिवर्तन कर रहे हैं, और उनकी ज़मीनों को गिफ्ट डीड के ज़रिए हथिया रहे हैं। उन्होंने कहा कि घुसपैठिए आदिवासी महिलाओं से शादी करके उनके नाम पर रिजर्व पोस्ट को रिमोट से चला रहे हैं।

बाबूलाल मरांडी ने झारखंड विधानसभा में उठाया यह मुद्दा

इस सन्दर्भ में पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड विधानसभा में यह मुद्दा उठाया। उन्होंने आंकड़ा देकर बताया कि संथाल में हर जनगणना के बाद आदिवासी घटते गए हैं क्योंकि घुसपैठ बढ़ रही है। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राजमहल असेंबली सेक्शन में 2019 से 2024 के बीच, एक-एक बूथ पर 123 परसेंट वोटर बढ़ गए हैं क्योंकि घुसपैठिए बांग्लादेश से आकर संथाल परगना में बस रहे हैं।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....