Jamshedpur : 19 जुलाई को शहर में होगा ‘ट्रॉफी टूर’, 28 जुलाई से 24 अगस्त तक खेला जाएगा डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : बहुप्रतिष्ठित डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप डी के मैच 28 जुलाई से जमशेदपुर में खेला जाएगा। 19 जुलाई को शहर में ‘ट्रॉफी टूर’ प्रस्तावित है, जो XLRI परिसर से शुरू होकर शहर के अलग-अलग स्थानों में जाएगा। ट्रॉफी टूर का शुभारंभ कार्यक्रम को लेकर XLRI स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण उपायुक्त अनन्य मित्तल द्वारा किया गया।

गौरतलब है कि डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप डी का मैच 28 जुलाई से 24 अगस्त तक जेआरडी स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा। उद्घाटन समारोह जेआरडी स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स में 28 जुलाई को होगा। ग्रुप डी में जमशेदपुर एफसी, चेन्नयियन एफसी, बांग्लादेश आर्म्ड फोर्स और इंडियन आर्मी की टीमें शामिल है। टूर्नामेंट के अन्य ग्रूप के मैच कोलकाता, शिलॉन्ग व कोकराझार में खेले जाएंगे।

निरीक्षण के दौरान जिला उपायुक्त द्वारा ट्रॉफी टूर व उद्घाटन समारोह समेत पूरे टूर्नामेंट के दौरान गणमान्य अतिथियों के आगमन को लेकर विधि व्यवस्था संधारण, खिलाड़ियों का आवासन, सुगम यातायात व्यवस्था, सफल आयोजन तथा अन्य आवश्यक बिदुंओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होने कहा कि जमशेदपुर के लिए गौरव का अवसर है जहां जिले के खेल प्रेमियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खेल प्रतिभाओं को खेलते देखने का मौका मिलेगा। जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियों को मूर्त रूप दिया जा रहा है जिससे खिलाड़ी, खेल प्रेमी और यहां आने वाले सभी गणमान्य सुनहरी यादें लेकर वापस लौटें।

Share This Article