Table of Contents
Dhanbad के पांडरपाला से बड़ी खबर है जहाँ मुहर्रम के ताजिया जुलूस निकालने के दौरान दो पक्षों में झड़प हो गई। भारी बवाल के बाद दोनों तरफ से पत्थर बाजी भी की गई। बता दें कि ताजिया जुलुस को लेकर पांडरपाला कुम्हार टोली स्थित भरत चौक के पास बुधवार की शाम दो पक्षों के बीच काफी बवाल हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों के तरफ से पथराव भी किया गया। हालांकि घटना के दौरान वहां पुलिस मौजूद थी लेकिन स्थिति अनियंत्रित देख भारी संख्या में सुरक्षा बलों को वहां बुला लिया गया। सिटी एसपी, डीएसपी समेत कई पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए।
पांडरपाला भरत चौक पुलिस छावनी में तबदील
Dhanbad SSP ने बताया कि सामाजिक माहौल बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों को खदेड़ दिया गया, किसी भी हालत में माहौल नहीं बिगाड़ने दिया जाएगा ,फिलहाल मामले को नियंत्रित कर शांत कराया गया है। वहीं पांडरपाला भरत चौक को फिलहाल पुलिस छावनी में तबदील कर दिया गया है और शांतिपूर्ण ढंग से ताजिया निकाले जाने की व्यवस्था की गई। इधर SDM ने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण मे है और अगर जरुरत पड़ेगी तो पूरे इलाके में निषेधाज्ञा लागू की जाएगी।
जुलूस का तय रास्ता बदल कर लें जाने को लेकर विवाद बढ़ा
दरअसल जुलूस का तय रास्ता बदल कर लें जाने को लेकर मामला बढ़ा और दो पक्षों में विवाद शुरू होकर नारेबाजी व पत्थरबाजी शुरू कर दी गई। पुलिस भी जुलूस को निर्धारित रूट से ले जाने के लिए कह रही थी पर भीड़ नहीं मानी और एक जगह जमा हो गई। इस बीच दोनों पक्ष से नारेबाजी होने लगी। पुलिस दोनों पक्ष को शांत करती तभी लोग एक दूसरे पर पत्थर फेंकने लगे। पत्थरबाजी के दौरान थोड़ी देर के लिए भगदड़ मच गई। कई बाइक सवार गिरे भी तो कुछ बाइक पत्थरबाजी में क्षतिग्रस्त भी हुई।
दोनों पक्षों से तकरीबन आधा दर्जन लोग जख्मी
पत्थरबाजी में दोनों पक्षों से तकरीबन आधा दर्जन लोग जख्मी हुए हैं। किसी को हाथ मे चोटें लगी तो किसी को पैर में चोटें आई। पुलिस ने जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। देर शाम तक मामला नियंत्रण में था। भरत चौक को फिलहाल पुलिस छावनी में तबदील कर दिया गया है। किसी भी पक्ष को वहां आने जाने नहीं दिया जा रहा है। हर जगह पुलिस मौजूद है। एसएसपी स्वयं पूरे हालात की निगरानी कर रहे हैं,घटना से स्थानीयो में काफी आक्रोश है और उन्होंने कमिट पर कार्रवाई और थाना प्रभारी और निलंबित करने की मांग की है
ये खबर भी पढ़े…
- Dhanbad: मतगणना के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को दिए सख्त निर्देश
- मतगणना के मद्देनज़र कल धनबाद की यातायात व्यवस्था रहेगी प्रभावित : इन मार्गो में बड़ा बदलाव
- पंजाब: जमीन मुआवजे को लेकर किसानों और पुलिस में झड़प, दुन्नेवाला गांव में तनाव
- मतगणना सेंटर का उपायुक्त ने किया निरीक्षण: प्रत्याशियों और मीडिया कर्मियों के लिए विशेष व्यवस्था सुनिश्चित
- आसाराम बापू ने सुप्रीम कोर्ट में की सजा निलंबन की अपील, 13 दिसंबर को होगी सुनवाई