Table of Contents
वित्तीय वर्ष 2024 – 25 में सभी अनामांकित बच्चों एवं छीजित (30 दिन से लगातार अनुपस्थित रहनेवाले छात्र) का स्कूल में नामांकन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से आज न्यू टाउन हॉल में स्कूल रुआर – 2024 (बैक टू स्कूल कैंपेन) को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में सभी जनप्रतिनिधि, शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, बीआरपी, सीआरपी को कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
5 से 18 आयु वर्ग के सभी बच्चों को विद्यालय में नियमित उपस्थिति बनाए रखना राज्य सरकार की प्राथमिकता
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधीक्षक भूतनाथ रजवार ने कहा कि 5 से 18 आयु वर्ग के सभी बच्चों की शिक्षा, बच्चों को विद्यालय में वापस लाना एवं नियमित उपस्थिति बनाए रखना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। इस जिम्मेवारी को निभाने के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति, शिक्षक, पंचायत प्रतिनिधि, समाजसेवी, शिक्षा से जुड़े कर्मी, अधिकारी की भागीदारी की आवश्यकता है।
एक भी बच्चा विद्यालय से बाहर न रहे
अभियान के तहत विद्यालय से बाहर रह गए बच्चे, प्रवासी बच्चे एवं विशेष आवश्यकता वाले बच्चे के माता-पिता तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा। यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि एक भी बच्चा विद्यालय से बाहर न रहे तथा 5 से 18 आयु वर्ग के सभी बच्चे विद्यालय में नामांकित हो और अपनी माध्यमिक शिक्षा पूरी करें।
सभी बच्चों की उपस्थिति ई – विद्यावाहिनी में दर्ज करना तथा नव नामांकित बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति
उन्होंने कहा कि 5 से 18 आयु वर्ग के नामांकित सभी बच्चों की स्कूल में उपस्थिति सुनिश्चित करना, विद्यालय से बाहर रह गए बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन एवं उपस्थित, पिछले वर्षों में कक्षा 1 से 11 तक के नामांकित सभी बच्चों का अगली कक्षा में शत प्रतिशत नामांकन एवं उपस्थिति, सभी बच्चों की उपस्थिति ई – विद्यावाहिनी में दर्ज करना तथा नव नामांकित बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करना कार्यक्रम का उद्देश्य है।
कार्यक्रम में जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार बाउरी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनीता कुजूर, प्रभारी जिला कल्याण पदाधिकारी नियाज़ अहमद, प्रखंड विकास पदाधिकारी एगारकुंड मधु कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी तोपचांची फनिश्वर रजवार, दिलीप कुमार कर्ण, घनश्याम दुबे, एडीपीओ विजय कुमार सहित विभिन्न पंचायतों के मुखिया मौजूद थे।
ये खबर भी पढ़े….
- रेल ट्रैक पर हादसे की साजिश नाकाम : अभिमन्यु गोप गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में
- सोनो का बरनार जलाशय : 1976 की योजना अब 2025 में उड़ान भरने को तैयार
- जमुई – वर्दी की आड़ में डकैती का आरोप : कद्दुआ तरी गांव में पुलिस कार्रवाई पर बवाल, भाकपा माले ने उठाई उच्च स्तरीय जांच की मांग
- 15 सितंबर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस, 5.69 लाख से ज़्यादा बच्चों को दी जाएगी अल्बेंडाजोल की दवा
- नदिया में लड़के की हत्या, 4 लोग गिरफ्तार, गुस्साई भीड़ ने पीट-पीटकर मारा था दंपती