HomeधनबादDhanbadDhanbad: SNMMCH में परिवार नियोजन पर कार्यशाला का किया गया आयोजन

Dhanbad: SNMMCH में परिवार नियोजन पर कार्यशाला का किया गया आयोजन

मिरर मीडिया डिजिटल डेस्क : Dhanbad शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सभागार में स्त्री प्रसव रोग एचओडी डॉ. राजलक्ष्मी तुबिद की अध्यक्षता में परिवार नियोजन से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस कार्यशाला में पीएसआई इंडिया, नई दिल्ली के सलाहकार डॉ. बुलबुल सूद ने मेडिकल कॉलेज में परिवार नियोजन सेवाओं को सुदृढ़ बनाने का प्रशिक्षण दिया।

एनएचएम झारखण्ड से परिवार नियोजन नोडल पदाधिकारी डॉ. पुष्पा और राज्य परिवार नियोजन समन्वयक गुंजन खलखो वर्चुअल रूप से इस कार्यशाला में शामिल हुईं और अपने विचार व्यक्त किए।

कार्यशाला में डॉ. राजलक्ष्मी, डॉ. सूद, सभी फैकल्टी मेंबर, लेबर रूम व ओटी के इंचार्ज सिस्टर, अंतिम वर्ष के एमबीबीएस छात्र, पीएसआई इंडिया टीम के जनरल मैनेजर नीलेश कुमार, मैनेजर प्रेम कुमार, पूजा गुप्ता एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular