Jharkhand के राँची से जमीन घोटाले से जुड़ी एक बड़ी खबर है बता दें कि 5 वें समन के बाद भी जमीन कारोबारी कमलेश ED कार्यालय नहीं पहुंचा। वहीं अब आरोपी कारोबारी कमलेश को ED ने छठा समन भेजा है। बता दें कि ED ने 26 जुलाई को कमलेश को पूछताछ के लिए बुलाया है।
बता दें कि पत्रकार से जमीन कारोबारी बने कमलेश पर जमीन हथियाने का आरोप है। जबकि ग्रामीणों ने भी जमीन पर कब्ज़ा ज़माने का आरोप लगाया है जिसपर ED ने शिकंजा कसते हुए छठा समन भेजा है।