डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: रविवार को विशिंग वेल प्ले स्कूल ने अपने बच्चों के लिए एक अनोखे कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें उन्हें टेबल मैनर सिखाया गया। इस कार्यक्रम में प्ले स्कूल के डायरेक्टर अरुण श्रीवास्तव और प्राचार्या शियांशि सिंह सहित अन्य शिक्षिकाएं भी शामिल रहीं। कुल 50 बच्चों ने धनबाद के एक नामी रेस्टोरेंट में लंच किया और शिक्षिकाओं से सही टेबल मैनर सीखा।
वहीं, कार्यक्रम की जानकारी देते हुए डायरेक्टर अरुण श्रीवास्तव और शियांशि सिंह ने बताया कि विशिंग वेल प्ले स्कूल पिछले 10 वर्षों से छोटे बच्चों को शिक्षित कर रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि स्कूल इस तरह के कई अन्य कार्यक्रम भी आयोजित करता है, जिससे बच्चों का मानसिक, शारीरिक और बौद्धिक विकास हो सके।
उन्होंने कहा आगे कि आज के समय में बच्चों को सभी तरह के मैनर छोटी उम्र से ही सीखनी चाहिए ताकि आगे चलकर वे इन सभी चीजों को अपनी आदतों में शामिल कर लें और यह अनुशासन बच्चों के जीवन में बना रहे। इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के जीवन में अनुशासन और शिष्टाचार की महत्ता को स्थापित करने में सहायक होते हैं।
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।

