डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: मुहर्रम जुलूस के दौरान पाण्डरपाला में हुई झड़प के बाद SSP ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जांच के बाद लापरवाही बरतने के मामले में भूली ओपी थानेदार शेखर कुमार को हटा दिया है।
दरअसल पांडरपाला में 17 जुलाई बुधवार को मुहर्रम जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच हुई हिसंक झड़प को लेकर एसएसपी एचपी जनार्दनन ने सख्त कार्रवाई करते हुए भूली ओपी प्रभारी शेखर कुमार को हटा कर धनबाद थाने में पोस्टिंग की गई है। जबकि उनके जगह पर सिंदरी थाना में पदस्थापित अभिनव कुमार को भूली ओपी का नया थानेदार बनाया है। वहीं, पांडरपाला में हुई हिसंक घटना में अखाड़ा समिति पर भी कार्रवाई करते हुए लाइसेंस रद्द किए जाने की चर्चा है, अखाड़ा समिति द्वारा जिला प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन नहीं करना बताया जा रहा है।
अखाड़ा समिति का लाइसेंस हो सकता है रद्द

शांति समिति के बैठक में जिला प्रशासन द्वारा अखाड़ा समिति के पदाधिकारियों को कई तरह के दिशा निर्देश दिए गए थे जिसमें यह भी जिक्र था कि किसी प्रकार की कोई घटना होती है तो अखाड़ा समिति जिम्मेवार होगी और उनके लाइसेंस रद्द किए जा सकते हैं। पुलिस की ओर से दर्ज प्राथमिकी में यह बात आई है कि जुलूस को मिल्लतगंज से पांडरपाला आरामोड़ के रास्ते बैंकमोड़ कर्बला जाने और आने का रूट तय था। भूली ओपी में हुई शांति समिति की बैठक में भी जुलूस को निर्धारित मार्ग पर ही निकालने का निर्देश दिया था। बुधवार को जुलूस पांडरपाला मांझी टोला के बजाय भारत चौक के रास्ते चला गया। पुलिस ने उपद्रव की घटना को लेकर 59 नामजद व 500 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।
उपद्रव करने वाले आरोपियों की होगी गिरफ्तारी

सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने के मामले को वरीय पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लिया है.. यहीं कारण है दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई तय है.. लगातार एसपी द्वारा इलाके की मॉनिटरिंग की जा रही है बिगत दिनों निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्पष्ट कहा था कि ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी गई है चिन्हित आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
घटना की रात जिला प्रशासन ने लगाए थे निषेधाज्ञा,पुलिस गस्ती जारी

हिंसक झड़प के तुरंत बाद अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक ने क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू कर दी थी। फिलहाल पांडरपाला में सन्नाटा पसरा हुआ है। घटना के पांचवें दिन भी दुकानें बंद रही। पुलिस बल की तैनाती जारी है। क्षेत्र में पुलिस लगातार गश्त कर रही है। इधर सौहार्द बनाए रखने पर दोनों पक्ष के आपसी सहमति बनने के बाद दोनों पक्ष रविवार को समझौता पत्र लेकर एसडीएम उदय रजक से मिलने गए लेकिन मुलाकात नहीं हो पाई। एसडीएम नें दोनों पक्ष को सोमवार को मिलने का समय दिया है।
विधायक राज सिन्हा ने भी पांडरपाला का किया था निरीक्षण
विधायक राज सिन्हा ने भी पांडरपाला का निरीक्षण किया था और जिस तरह से तोड़फोड़ की गई की गई थी उसको देखते हुए घटना की निंदा की थी साथ ही स्थानीय पुलिस पर भी सवाल खड़े किए थे। इसे लेकर उन्होंने SSP से भी कार्रवाई की मांग की थी।साथ ही जिनके नुकसान हुए हैं उनके नुकसान की भरपाई को लेकर भी मांग की थी।
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।