BCCL को वर्ष 2024-25 के प्रथम तिमाही में करोड़ों का लाभ हुआ है। बता दें कि BCCL की 411वीं बोर्ड मीटिंग सीएमडी समीरन दत्ता की अध्यक्षता में वीसी के माध्यम से कंपनी मुख्यालय कोयला भवन में की गई। इसमें चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 के प्रथम तिमाही का लेखा-जोखा पास किया गया। खबर के मुताबिक प्रथम तिमाही में कंपनी को 500 करोड़ से अधिक का लाभ हुआ है।
लक्ष्य प्राप्ति के लिए पुराने व नये परियोजना खोलने पर बनी रणनीति
हालांकि कंपनी सेबी रजिस्टर होने के कारण मुनाफे के आंकड़े की घोषणा नहीं की गयी है। इस दौरान चालू वर्ष में कंपनी 45 मिलियन टन कोयला उत्पादन के लक्ष्य प्राप्ति के लिए पुराने व नये परियोजना खोलने आदि पर रणनीति बनी। कुछ प्रोजेक्ट को मंजूरी भी दी गयी है।
झरिया पुनर्वास समेत अन्य परियोजनाओं पर भी चर्चा
कोयला मंत्री 25 व 26 जुलाई के प्रस्तावित दौरे को लेकर बोर्ड के सदस्यों से विस्तृत चर्चा की गयी। इस दौरान झरिया पुनर्वास समेत अन्य परियोजनाओं पर भी चर्चा की गयी। प्रभावित व क्षेत्र के बेरोजगार युवकों को रोजगार से जोड़ने व उनके कौशल विकास को लेकर सीएसआर के तहत कुछ प्रोजेक्ट को भी मंजूरी दी गयी है।