Jamshedpur : रैयती भूमि में किया जा रहा था खनन, लगभग 300 MT अवैध क्वार्जाईट जब्त, दर्ज की गई प्राथमिकी

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : खनिजों के अवैध खनन, परिवहन को लेकर जादूगोड़ा थाना अंतर्गत धोबनी गांव में जिला डीएमओ द्वारा छापेमारी की गई। धोबनी गांव के ग्राम प्रधान नसीब बेसरा के रैयती भूमि में क्वार्जाईट (सफेद पत्थर) खनिज का अवैध खनन पाया गया। पूछ‌ताछ में ग्राम प्रधान ने बताया कि उनकी निजी भूमी पर सफेद पत्थर (क्वार्जाईट) का अवैध खनन धालभूमगढ़ निवासी वरुण पॉल द्वारा की जा रही है। जांच में पाया गया कि ग्राम प्रधान तथा वरुण पॉल द्वारा खनिज का अवैध खनन किया जा रहा है। स्थल पर खनिज लगभग 300 MT का भण्डारण भी पाया गया है जिसकी विधिवत जब्ती सूची तैयार कर जिम्मेनामा पर दिया गया है।

डीएमओ सतीश कुमार नायक ने बताया कि इस स्थल पर अवैध खनन का काम पाया गया जो सरकारी राजस्व का चोरी व राष्ट्रीय संपत्ति का क्षरण भी है। कोई भी व्यक्ति बिना खनन पट्टा अथवा अनुज्ञप्ति धारण किये खनिज का उत्खनन या परिवहन नहीं कर सकते हैं व ऐसा करना खान व खनिज विकास व विनियम 1957 की धारा 04 (1) व 04 (1) (A) का स्पष्ट उल्लंघन है। इसको लेकर खनिज का अवैध उत्खनन व परिवहन में शामिल ग्राम प्रधान नसीब बेसरा तथा धालभूमगढ़ निवासी वरुण पॉल के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी जादूगोड़ा थाना में दर्ज कराई गई है।

Share This Article