डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: शहर में जाम की स्थिति से निबटने के लिए सांसद ढुलू महतो ने बैंक मोड़ से लेकर गोविंदपुर तक एलिवेटेड फ्लाईओवर बनाने की मांग केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से की है। इस संबंध में सांसद ने दिल्ली में उनसे मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन भी सौंपा है।
जाम के कारण आना-जाने में होती है कठिनाइयां: सांसद
सांसद ने कहा कि धनबाद शहरी क्षेत्र में ट्रैफिक जाम की समस्या से आम जनता को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जाम के कारण शहरी क्षेत्र में कहीं भी आना-जाना काफी मुश्किल कार्य हो गया है। लोगों की सुविधा के लिए धनसार चौक होते हुए गया पुल, रणधीर वमां चौक से लेकर गोविंदपुर तक (एनएच 19) तक एलिवेटेड फ्लाईओवर बनाया जाए। शहर में दो जगहों पर एलिवेटेड फ्लाईओवर का कट भी रहे।जहां से गाड़ियां चढ़ व उतर सके। इस निर्माण से लोगों को काफी हद तक जाम की समस्या से निजात मिलेगी।
सांसद ने आगे कहा कि गोविंदपुर से महुदा मोड़ तक पथ के रखरखाव की व्यवस्था नहीं रहने के कारण स्थिति खराब है। इससे आमजन को आवागमन में कठिनाई हो रही है। सड़क की तत्काल मजबूतीकरण कार्य करने की जरूरत है। सांसद के अनुसार केंद्रीय मंत्री ने दोनों मामले को लेकर सकारात्मकता दिखाई है।
व्यापारियों ने किया विरोध
इधर,सांसद की पहल अभी शुरू ही हुई है कि इसका विरोध भी शुरू हो गया है। बैंक मोड़ चेंबर के पूर्व अध्यक्ष प्रभात सुरोलिया ने कहा कि फ्लाईओवर बनने से बैंक मोड़ में व्यवसाय चौपट हो जायेगा। लोग फ्लाईओवर से ही पार हो जाएंगे। अच्छा होगा सांसद बंद पड़ी जोड़ाफाटक रेल लाइन पर पूजा टाकीज तक ओवरब्रिज बनवाने पर कार्य करें, जो व्यावहारिक व व्यापारियों के लिए सही होगा।
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।

