HomeJharkhand NewsJamshedpur : 28 जुलाई से 23 अगस्त तक होंगे डूरंड कप फुटबॉल...

Jamshedpur : 28 जुलाई से 23 अगस्त तक होंगे डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट, जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगा उद्घाटन समारोह

डिजिटल डेस्क। jamshedpur : डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप डी के मैच 28 जुलाई से 23 अगस्त 2024 तक जमशेदपुर में खेला जाएगा। ग्रूप डी में असम राईफल्स फुटबॉल टीम, चेन्नईयन फुटबॉल क्लब, इंडियन आर्मी फुटबॉल टीम और जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की टीमें शामिल है। टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह 28 जुलाई को जेआरडी टाटा स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा। जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल व वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल द्वारा टूर्नामेंट के दौरान विधि व्यवस्था का संधारण व टूर्नामेंट के सुचारू आयोजन को लेकर जेआरडी स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स में बैठक की गई। बैठक में जिला प्रशासन व आयोजन समिति के सदस्य शामिल हुए।

बैठक में व्यवस्था व सुरक्षा की दृष्टि से दर्शकों के प्रवेश के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, वॉलंटियर, चेक प्वाइंट पर स्कैनर मशीन, वीआईपी प्रवेश मार्ग को व्यवधान रहित रखने, पार्किंग स्थलों को चिन्हित कर समुचित व्यवस्था, सुगम यातायात व्यवस्था को लेकर समीक्षा की गई। बैठक में इस बात का ध्यान रखने का निर्देश दिया गया कि खेलप्रेमियों को किसी तरह से परेशानी नहीं हो और व्यवस्था भी बनी रहे। इसके अलावे खिलाड़ियों के आवागमन, आवासन आदि बिंदुओं पर भी विमर्श किया गया। साथ ही एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड पर्याप्त संख्या में तैनात रखे जाने को लेकर संबंधित विभागीय पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। बैठक के बाद जिले के वरीय पदाधिकारियों व आयोजन समिति के सदस्यों ने जेआरडी स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को मानक के अनुरूप संधारित करने का निर्देश दिया।

Most Popular