ऑपरेशन सतर्क के तहत Dhanbad स्टेशन से अंग्रेजी शराब की 10 बोतल के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

KK Sagar
1 Min Read

ऑपरेशन सतर्क के तहत 10 बोतल अंग्रेजी शराब की बोतल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि धनबाद स्टेशन में गश्ती के दौरान प्लेटफार्म संख्या 2 पर एक व्यक्ति के पास से 10 बोतल शराब बरामद किया गया। बिहार वैशाली निवासी रोहित कुमार ने पूछताछ में बताया कि उसके पास बरामद शराब की कोई अधिकार पत्र या वैध कागजात नहीं है बल्कि वह झारखंड से शराब लेकर बिहार में ऊंचे कीमत पर बेच देता है।

मौके पर उक्त व्यक्ति के पास से पांच बोतल मास्टर ब्लेंडर्स सिग्नेचर व्हिस्की, 1 सियाग्राम्स ब्लेंडर्स प्राइड क्लासिक प्रीमियम व्हिस्की,  4 सियाग्राम्स रॉयल स्टैग प्रीमियम व्हिस्की, अर्थात कुल 10 बोतल की कुल मात्रा 7.500 लीटर जिसकी कुल कीमत ₹9,260/- रूपये की बरामद की गई।

गिरफ्तार अभियुक्त तथा जप्त किये गए अंग्रेजी शराब को अग्रिम कानूनी कार्रवाई के लिए निषेध विभाग को सुपुर्द करने की कार्रवाई की जा रही है। वहीं अवैध रूप से बिक्री की नीयत से ट्रेन में अंग्रेजी शराब ले जाने के जुर्म में रोहित को गिरफ्तार कर लिया गया।

TAGGED:
Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....