धनबाद के झरिया स्थित लोदना ओपी क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहाँ BCCL क्षेत्र में पड़ने वाले लोदना एरिया 10 के द्वारा संचालित सुशी आउट सोर्सिंग में चलाए जा रहें होलपेक की चपेट में एक 22 साल का युवा आ गया और उसकी जान चली गई।
युवक की मौत के बाद स्थानीय आक्रोशित हो गए और मौजूद लोगों ने होलपेक और स्टोर रूम को आग के हवाले कर दिया। स्टोर रूम में शव को रखकर मुआवजा और नियोजन की मांग कर रहें हैं।
मौके पर भारी मात्रा में पुलिस बल और CISF बल की तैनाती की गई। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले शांत कराने की कोशिश की जा रही है।

