PM मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक शुरू हो चुकी है। दिल्ली में शनिवार को नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की बैठक हो रही है। बता दें कि केंद्रीय बजट को राज्यों के खिलाफ बताते हुए I.N.D.I.A. ब्लॉक वाले राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने इस मीटिंग का बहिष्कार किया है। हालांकि, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस बैठक में शामिल हो रही हैं। वहीं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस बैठक में शामिल नहीं होंगे उन्होंने अपने एक प्रतिनिधि को इस बैठक में शामिल होने के लिए भेजा है।
बैठक में शामिल होने से पहले ममता बनर्जी ने कहा था कि वह नीति आयोग की मीटिंग में बंगाल की प्रॉब्लम्स और जरूरतों को रखेंगी। अगर उनकी बात सुनी गई तो ठीक, नहीं तो वह मीटिंग बीच में ही छोड़कर बाहर निकल जाएंगी।
नीति आयोग की बैठक में बिहार के सीएम नीतीश कुमार शामिल नहीं हो रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को उन्होंने अधिकृत किया था। लेकिन नीति आयोग के नियम के मुताबिक सीएम के अलावा किसी दूसरे व्यक्ति को शामिल नहीं किया जा सकता है। इसलिए नीति आयोग की तरफ से सम्राट चौधरी को मीटिंग में शामिल होने का परमिशन नहीं मिला. इसलिए सम्राट चौधरी बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं।
नीति आयोग की बैठक पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि “नीति आयोग की बैठक में INDIA गठबंधन के सीएम नहीं जाएंगे, ये लगभग तय हो गया है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने पहले कहा कि वह नहीं जाएंगे, केजरीवाल साहब जेल में है, तेलंगाना सीएम और भी मुख्यमंत्री हैं जो नहीं जाना चाहते हैं क्योंकि नीति आयोग देश के विकास में समतुल्य नहीं रख रही है, आपने बजट और नीति आयोग के कार्य में ये देखा होगा।