डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: राज्य परियोजना निदेशक आदित्य रंजन की अमर्यादित टिप्पणी से शिक्षकों को काफी आहत पहुंचा है। विवादित टिप्पणी को लेकर शुक्रवार से ही शिक्षक अपना विरोध जता रहें हैं।
वहीं, विवादित बयान के विरोध में शनिवार को अखिल झारखण्ड प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर लगातार दूसरे दिन भी सभी शिक्षकों ने हवाई चप्पल पहनकर विद्यालय आकर पठन -पाठन करने का निर्णय लिया गया है।
समाहरणालय भवन में भी हवाई चप्पल पहनकर पहुंचे शिक्षक
वहीं, जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में नियुक्ति हेतु प्राप्त आवेदन की स्क्रुटनी के लिए प्रतिनियोजित शिक्षक अपने आवंटित कार्य के निष्पादन हेतु चप्पल में ही समाहरणालय भवन धनबाद के परिसर में पहुंचे और विरोध जताया।
यह है पूरा मामला
दअरसल,राज्य परियोजना निदेशक आदित्य रंजन ने प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा था कि “कोई भी शिक्षक यदि विद्यालय में चप्पल पहन कर आते हैं तो हम उसी चप्पल से उसको ऐसा मारेंगे कि वह पहनने लायक नहीं रहेगा।” जिसके बाद राज्य के शिक्षकों में परियोजना निदेशक की इस अमर्यादित टिप्पणी को लेकर उबाल है और वे मुख्यमंत्री से इन्हें शिक्षा विभाग से हटाने और सार्वजानिक तौर पर माफी मांगने की मांग कर रहे हैं।
शुक्रवार को नंगे पांव में ही शिक्षकों ने किया पठन-पाठन का कार्य
वहीं, इस टिप्पणी के खिलाफ शुक्रवार को JHAROTEF (झारखंड ऑफिसर्स, टीचर्स एंड एम्प्लॉइज फेडरेशन) के आह्वान पर धनबाद जिले के शिक्षकों ने परियोजना निदेशक आदित्य रंजन के विरोध में अपने विद्यालय में नंगे पांव रहकर पठन-पाठन का कार्य किया।
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।